-पूर्णिया में 4, गया में 3, बेगूसराय में 2 समेत अन्य पांच जिलों में 5 की मौत

PATNA: प्रदेश में संडे को तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 समेत 4 लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गई। पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के सिंघाड़ापट्टी गांव में कैलाश

मंडल, छोटे पुत्र कैलाश मंडल और बहू निभा देवी समेत एक अन्य की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तीन लोग घर में बैठे थे।

पटना में गई एक की जान

बेगूसराय में मेघौल पंचायत के बेदुलिया गांव में राम बिलास महतो की 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड नौ के 30 वर्षीय अनिल कुमार चौधरी की मौत हो गई। नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के मोहनार गांव में 35 वर्षीय युवक ज्वाला राम और सिवान में नौतन के शाहपुर गांव में प्रमोद साह उर्फ गदर तथा पटना जिले के बाढ़ में मधेपुरा निवासी मजदूर श्याम कुमार की वज्रपात से मौत हो गई। गया के फतेहपुर प्रखंड में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई।

पूर्वी चंपारण में युवक की मौत

पहाड़पुर पंचायत के पिपरा में 25 वर्षीय कुंती देवी 65 वर्षीय अनवरा देवी व्रजपात से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। धंछु में 24 वर्षीय मुकेश मांझी की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई।