-कोरोना के के खतरे से बचाव के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने लिया फैसला

PATNA: बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से जुड़े राज्य के साढ़े चार हजार मंदिर व मठ 31 मार्च तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। यह जानकारी पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने शनिवार को न्यास बोर्ड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। अध्यक्ष के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। ऐसे में लोग अपने आप को सुरक्षित रखते हुए भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करें। पर्षद के अध्यक्ष के अनुसार कबीर मठ, राम जानकी मंदिर, ठाकुरबाड़ी, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, सूर्य मंदिर आदि के न्यासी महंत, पुजारी एवं समिति के सदस्य मंदिर कैंपस में कोई धार्मिक आयोजन 31 मार्च तक न कराएं। चैती नवरात्र व छठ में भी किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं होगा।

सिर्फ पुजारी करेंगे पूजा-पाठ

मंदिर में सिर्फ पुजारी भगवान की आरती व नियमित पूजा-पाठ करेंगे। पूजा भी तीन व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी। इसके बाद मंदिर की सभी कार्रवाई प्रतिदिन बंद रहेगी। अध्यक्ष ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है।