PATNA: पटना सिटी के सदर गली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाग कालू खां में स्थित उर्दू मीडिल स्कूल में अचानक एक देशी बम फट गया। देशी बम के फटने से स्कूल में पढ़ने वाले भ् मासूम स्टूडेंट घायल हो गए। वारदात शनिवार की सुबह करीब क्0:ब्भ् बजे की है। बम फटने से घायल हुए मासूम स्टूडेंट की चीख से पूरा स्कूल कैंपस गूंज उठा था। घायल हुए सभी पांच मासूम कैंपस में ही चलने वाले उर्दू प्राइमरी स्कूल लोदीकटरा के स्टूडेंट हैं। ये सभी चौताल के रास्ते स्कूल की छत पर जा रहे थे। बारह सीढ़ी चढ़ने के बाद चौताल पर एक सुतली लपेटा डिब्बा दिखा। च्च्चों ने उस डिब्बा पर गिट्टी मारना शुरू कर दिया। इसके बाद डिब्बा से ¨चगारी निकली और पास खड़े दो च्च्चों के चेहरे व कपड़े जल गए। थोड़ी दूर पर खड़े दो च्च्चों का हाथ भी जख्मी हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह हॉस्पीटल ले जाया गया। इनमें तीन च्च्चों के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एनएमसीएच ले जाया गया। घायलों में अरमान(07), फैयाज (08), रेहान (07), जीशान व आदिल (क्0) है।

- एसएसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

वारदात की जानकारी मिलते ही एएसपी हरि मोहन शुक्ला और खांजेकला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस की जांच में पता चला कि देशी बम था जो फटा था। सवाल ये है कि स्कूल कैंपस में देशी बम रखा किसने था? एसएसपी मनु महाराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जांच सही से हो, इस लिए पटना से एफएसएल की टीम को भेजा गया। टीम ने मौके से कई सैंपल भी कलेक्ट किए। एसएसपी ने साफ कर दिया है कि इस पूरे मामले का खुलासा होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।