- गुरु नानक शीतल कुंड सह निर्माणाधीन गुरुद्वारा परिसर में 27 से 29 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रम

- 28 को नगर संकीर्तन में शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार

BIHARSHARIFF/PATNA:

सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के लिए लंगर हाल का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय हॉकी मैदान परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मौके पर श्रद्धालुओं को थाली में महाप्रसादा परोसा। उन्होंने कहा कि लंगर समाज में भेदभाव, जाति प्रथा, असमानता को दूरकर आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ाता व सिखलाता है।

भव्य समारोह शुक्रवार से

प्रकाश पर्व का भव्य समारोह गुरुनानक शीतल कुंड सह निर्माणाधीन गुरुद्वारा में परिसर में शुक्रवार से शुरू होगा। लंगर हाल में संकीर्तन कथा प्रवचन सह गुरुवाणी का आयोजन किया गया जिसमें पटना साहिब गुरुद्वारा से कथावाचक सह रागीगण ने गुरुवाणी सुनाई। गुरुनानक देव जी की जीवनी को प्रस्तुत किया।

प्रकाश पर्व में पटना से बस द्वारा पहुंचे सिख धर्मावलंबियों के लिए हॉकी मैदान के बगल में स्थित स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चार टेंट हाउस बनाए गए हैं।