- संक्रमण की दर हो रही कम पर संक्रमण से मौत में कमी नहीं

PATNA : बिहार में कोरोना की संक्रमण दर लगातार घट रही है। वहीं रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को सूबे में 1,44105 टेस्ट किए गए। जिसमें 3306 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। पटना जिले से 285 संक्रमित मिले। राज्य में वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 2.29 फीसदी है तो स्वस्थ होने की दर 94.27 फीसदी। सूबे में लॉकडाउन लागू होने के बाद नए संक्रमण के केस तेजी से गिरे हैं, लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 104 लोगों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि की।

6015 ने किया कोरोना को पराजित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अकेले 24 घंटे में 6015 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। बता दें कि बीते 15 महीने में राज्य से 6.95 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से अब तक 6.55 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।

एक्टिव केस घटकर 35 हजार हुए

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद महज महीने भर में सूबे में एक्टिव केस बढ़कर 1.30 लाख तक पहुंच गए थे, लेकिन राज्य में पांच मई से लॉकडाउन लागू होने के बाद से एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। विभाग के अनुसार वर्तमान में एक्टिव की संख्या घटकर 35 हजार रह गई है।

दूसरी लहर में सर्वाधिक मौत हुई

22 मार्च 2020 से लेकर 20 अप्रैल 2021 तक कुल 1841 की मौत हुई थी। वहीं इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में सूबे में 21 अप्रैल से 25 मई के बीच 2801 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ बीते 24 घंटे में संक्रमण ने 104 लोगों की जिंदगी छीन ली।

27 जिलों से मिल रहे 100 से कम पॉजिटिव

सूबे में कोरोना का कहर कम हो रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 27 जिलों से 100 से कम संक्रमित मिलने शुरू हो गए हैं। कुछ जिलों में अब भी संक्रमण के नए मामले सौ से ज्यादा है।

11 जिलों से मिल रहे 100 से ज्यादा पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ जिलों से अब भी 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं। आज पटना से 285, कटिहार से 166, सुपौल से 109, पूर्णिया से 208, समस्तीपुर से 237, मुजफ्फरपुर से 171, दरभंगा से 102, गोपालगंज से 148, सिवान से 114, नालंदा से 113 और बेगूसराय से 313 पॉजिटिव मिले हैं।