8 की होने दीजिए सर फिर शादी के बारे में पूछिएगा
सुदूर देहात से आयी और सीतामढ़ी टीम के लिए खेल रहीं काजल कुमारी विरोधी टीम के लिए खतरा समझी जाती है। आपको पता भी है कि नहीं कि शादी का सवाल भी 18 साल की लड़कियों से ही करनी चाहिए।

पढ़ाई, गेम, नौकरी फिर शादी
शिवहर, मोतिहारी, भोजपुर टीम गल्र्स प्लेयर ने कहा कि फिलहाल पढ़ाई में ध्यान दे रहीं हूं, इसके बाद गेम है। गेम से ही नौकरी भी लेनी है। एक बार नौकरी मिल गयी तो फिर शादी भी कर लूंगी। लेकिन कबड्डी इतनी आसानी ने छोडऩे वाली नहीं हूं। अब तो मिट्टी लगाने की आदत हो गयी है।

 नालंदा हिलसा की रहने वाली सोनम ने कहा कि ग्रेजुएशन कर रही हंू। फिलहाल गेम करवाने आयी है। आगे भी अपने डिस्ट्रिक्ट और स्टेट का नाम रोशन करूंगी।

सोनम, नालंदा

 पटना डिस्ट्रिक्ट की समा परवीन ने कहा कि गेम में ऑफिसर बनकर आयी हूं। नेशनल गेम खेल रही हूं। नौकरी मिले न मिले आगे भी खेलती रहूंगी।

समा परवीन, पटना