- अन्य ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ा कोई प्रतिकूल प्रभाव

BEGUSARAI/PATNA: शुक्रवार की अलसुबह बरौनी जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित किलोमीटर संख्या 179/80 दुलरुआधाम के समीप अचानक अप आइडीबीआर मालगाड़ी का इंजन सहित दो वैगन बेपटरी हो गया। घटना अलसुबह 03.09 मिनट की है। रेलसूत्रों के मुताबिक उक्त मालगाड़ी लाइन संख्या-11 से गंतव्य के लिए रवाना हुई। किलोमीटर संख्या 179/80 के समीप पहुंचते ही बेपटरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के एसी वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जावेद अहमद, उप निरीक्षक एके चौधरी सहित कई अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे और एआरटी मंगवाकर इंजन सहित वैगन को पटरी पर लाया तथा क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक कराया। इससे पूर्व उक्त मालगाड़ी में लगे शेष वैगन को खींचकर पुन: बरौनी जंक्शन स्थित रेल लाइन संख्या-11 पर लाया गया। इंजन को पटरी पर लाने का कार्य 09.35 मिनट पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक किया गया।

कारण बताने से कतराते रहे अफसर

उक्त मालगाड़ी में आयरन कनसाइन्मेंट लदा हुआ था। घटना कैसे हुई, कोई भी अधिकारी बताने से कतराते रहे। दबी जुबान से कुछ कर्मियों का कहना था कि स्थानीय अधिकारी की लापरवाही के कारण ही उक्त घटना हुई है। क्योंकि बरौनी जंक्शन से खुलने के महज चार मिनट बाद ही उक्त घटना हुई जो जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि उक्त घटना से रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा।