PATNA: नए साल में सूबे के आजमीन-ए-हज को दो जनवरी से लेकर ख्ब् जनवरी तक फॉर्म मिलेगा। साथ ही आवेदन को भरने के बाद इसी बीच जमा किया जा सकेगा। इसके लिए पटना स्थित बिहार हज भवन कार्यालय समेत क्फ् जिलों में फॉर्म मुफ्त मिलने तथा जमा लेने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी मो। राशिद हुसैन ने दी।

ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, किशनगंज, बेतिया, कटिहार, मुंगेर, बक्सर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में फार्म दो जनवरी से लेकर ख्ब् जनवरी तक मुफ्त मिलेगा। इन कार्यालयों में फार्म भरने तथा जमा करने से जुड़े दिशानिर्देश वाली पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदक इसकी मदद से आवेदन भर कर यहां जमा कर सकेंगे। मो। राशिद हुसैन ने बताया कि पटना के बिहार हज भवन एवं जिले के कार्यालयों में हज का फॉर्म ऑन लाइन भी भरे जाने की व्यवस्था है।

बिहार हज भवन द्वारा जारी इन नंबरों पर लें सकते हैं जानकारी

0म्क्ख्-ख्ख्0फ्फ्क्भ्

8ख्7क्ब्म्फ्फ्ब्फ् इजहार अहमद

9म्9फ्म्फ्8भ्79 जफीर अहमद

99फ्9ख्9ख्क्फ्फ् मो। दानिश

8क्0ख्8क्भ्क्भ्9 मो। शहबाज