पटना (ब्‍यूरो)। ट्यूजडे को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के चकिया टोल प्लाजा के पास ऑरेंज लदे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 200 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। सहारनपुर निवासी उप चालक (कंडक्टर) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चालक फरार हो गया।

ट्रक ऑनर की तलाश जारी

उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि हरियाणा से चले ट्रक का आखिरी गंतव्य बिहार में पूर्णिया था। दरअसल, ऑरेंज की डिलीवरी पूर्णिया में होनी थी, जबकि शराब चकिया में ही किसी माफिया को दी जानी थी। इसी बीच पोल खुल गई। जब्त शराब हरियाणा निर्मित है और उसकी कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही। उप चालक बता रहा कि माफिया का सेलफोन नंबर चालक के पास था। पुलिस ट्रक मालिक और चालक की तलाश कर रही है।

ट्रक पर ऑरेंज लदी थी। उसके अंदर 200 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार उप चालक उत्तर प्रदेश में सहारनपुर का रहने वाला मो। उस्मान है।

-अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक

PATNA@inext।co।in