-आक्रोश में ग्रामीणों ने घंटों की आगजनी और तोड़फोड़

-पहुंचे डीआईजी, डीएम, एसपी, डीडीसी और एसडीओ

PATNA/ARA: पुलिस कस्टडी में सजन तांत्वा की मौत के अगले दिन संडे को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। गुस्से में बड़हरा थाने में दर्जनों वाहनों को फूंक डाला। थाने पर पथराव कर आग लगा दी। जिसमें पुलिस जीप समेत करीब दो दर्जन वाहन जल गए। मालखाना समेत थाना प्रभारी कक्ष में भी ग्रामीणों ने आग लगा कागजातों को जला दिया।

थानेदार समेत भागे पुलिसकर्मी

भीड़ को देखते ही थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आधे दर्जन थाने की पुलिस पहुंची और ख्0-ख्भ् चक्र हवाई फाय¨रग की। भीड़ की ओर से भी फाय¨रग की गई, जिसमें बड़हरा सीओ और ड्राइवर बाल-बाल बचे। डीआईजी ए। रहमान, डीएम डॉ बिरेन्द्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, डीडीसी इनायत खान, सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला कैम्प कर रहे हैं। वहीं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी क्षत्रनील सिंह ने सहायक अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार और चौकीदार शालिक पासवान को निलंबित कर दिया। ग्रामीणों ने थाने से सड़क तक पांच घंटे तक उत्पात मचाया। पुलिस क्0 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सजन का शव लेकर परिजन दाह संस्कार करने जा रहे थे। तभी आरा-बड़हरा मेन रोड जाम कर बवाल करने लगे।

घटना में शरारती तत्वों का हाथ है। उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

-क्षत्रनील सिंह, एसपी, आरा