पटना ब्‍यूरो। पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन स्थित इंजन के पास निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया हैं। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो। इस बार नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल से है वहीं रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा इसके लिए महावीर मंदिर से आर ब्लाक तक बैरिकेडिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। हांलाकि महावीर मंदिर प्रबंध की ओर से कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है।

-9 अप्रैल से शुरू होगा चैत्र नवरात्र

आचार्य राकेश झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल को रेवती नक्षत्र व अश्विनी नक्षत्र के युग्म संयोग तथा सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में चैत्र मास का वासंतिक नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू होगा। माता के उपासक अपने सामर्थ्य के अनुसार देवी की भ1ित में सराबोर होंगे। मंदिरों तथा घरों में वेदमंत्र, घंटी, शंख, आरती, स्तुति आदि की ध्वनि सुनाई देगी। 15 अप्रैल सोमवार को पुनर्वसु नक्षत्र व सुकर्मा योग में माता का पट खुलेगा.चैत्र शुक्ल अष्टमी मंगलवार 16 अप्रैल को महाअष्टमी का व्रत एवं 17 अप्रैल को महानवमी में पाठ का समापन, हवन व कन्या पूजन होंगे । चैत्र शुक्ल दशमी को देवी की विदाई कर विजयादशमी का पर्व व जयंती धारण किया जाएगा।
-अश्व पर होगा देवी का आगमन

चैत्र नवरात्र का आरंभ 9 अप्रैल को मंगलवार दिन होने से देवी दुर्गा का आगमन अश्व यानि घोड़ा पर होगा। भगवती माता के इस आगमन से राजनीति में उथल-पुथल, सैन्य युद्ध, सरकार में टकराव जैसी स्थिति बनती है.श्रद्धालुओं के तरक्की के आसार भी बनेंगे.उनकी मनोकामना जल्द पूर्ण होंगी.चैत्र शुक्ल दशमी 18 अप्रैल गुरुवार को देवी की विदाई नर वाहन पर होगी, जो भक्तों के लिए उत्तम, सुख एवं सौख्य प्रदायक होगा।