- भारत- पाकिस्तान लाइफ स्टाइल फेस्ट आज से तारामंडल में, इंट्री फ्री

PATNA: इंडिया-पाकिस्तान लाइफ स्टाइल फेस्ट एक बार फिर से राजधानी पटना में ख्ब् से प्रारंभ हो रहा है जो ख्8 अगस्त तक चलेगा। 'अमन के सात रंग' नाम से आयोजित फेस्ट में लाइफ स्टाइल, फैशन और फूड के कई प्रोडक्ट खरीदने और देखने का अवसर मिलेगा। हैंडीक्रॉफ्ट के कपड़े, सूटपीस, कुर्ती, चादरें, फर्नीचर, डिजाइनर घडि़यां, बिरयानी, कबाब, पराठे आदि ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। यहां इंट्री फ्री है। पटनाइट्स के बीच काफी लोकप्रियता के कारण यह आयोजन दूसरी बार हो रहा है। पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और लखनऊ की संस्था द प्लानर्स की ओर से आयोजन हो रहा है।

लजीज व्यंजन चखने का है मौका

चार दिवसीय फेस्ट के बारे में पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रेसिडेंट ऑफिसर विनोद कुमार राज ने बताया कि फेस्ट में पाकिस्तान से म्0 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आ रहे हैं। इस्लामाबाद, मुल्तान, लाहौर, पेशावर और अवध के ऑथेंटिक कुजीन का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही आर्ट, क्राफ्ट और कल्चर से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी रहेगी। एक छत के नीचे विविध प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी और पाकिस्तान की कलाओं को देखने का अवसर मिलेगा। आयोजकों को पहले की तरह इस बार भी लोगों से सहयोग की उम्मीद है। आयोजकों की मानें तो इससे न केवल दो देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा बल्कि कल्चरल एक्सचेंज का भी मौका मिलेगा।