गंगा देवी महिला महाविद्यालय में ऑनलाइन सावन महोत्सव मनाया

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

गंगा देवी महिला महाविद्यालय में ज़ूम एप के माध्यम से छात्राओं ने सावन महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो रिमझिम शील रही। इस अवसर पर छात्राओं ने सावन के विभिन्न अवसरों का वीडियो बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कैटवॉक और प्रश्नोत्तर का भी राउंड रहा। जिन छात्राओं को सबसे अधिक प्वाइंट मिला उन्हें सावन क्वीन का खिताब दिया गया है। कार्यक्रम के बीच-बीच में कई सांस्कृतिक गीत और लोकगीत का प्रदर्शन कर श्रुति श्रीवास्तव और अन्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। निशी, पायल, रूपा ने इस कार्यक्रम को सजाने में योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रिंसिपल प्रो मानी बाला ने छात्राओं को सावन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नूपुर प्रसाद, प्रेसिडेंट शिवाला क्लब ने किया। पíटसिपंट को प्राइज के रूप में कैश मनी ऑनलाइन वितरित किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉक्टर बिमला चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

सावन क्वीन के रेस में इन्होंने मारी बाजी

सावन क्वीन - सढ्ढरबिल कुमारी, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स पार्ट 2

फ‌र्स्ट रनर - सोनाली कुमारी, बॉटनी ऑनर्स पार्ट 2

सेकेंड रनर - श्रुति श्रीवास्तव, जुलॉजी ऑनर्स पार्ट थर्ड

तीन कंसोलेशन प्राइज भी मिले

आलिया आनंद - जुलॉजी ऑनर्स पार्ट 2

कृति कुमारी - हिंदी ऑनर्स पार्ट थर्ड

पायल सिन्हा - बॉटनी ऑनर्स पार्ट 2