पटना (ब्यूरो)। पटना में कलकतिया पिस्टल का भंडाफोड़ हुआ है। अगमकुआं थाना पुलिस ने मसौढ़ी मोड़ के पास कोलकाता से पटना आ रही बस में सवार युवक को दबोचा है। उसके पास से झोला में 25 अद्र्धनिर्मित पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस ने तलाशी में अद्र्धनिर्मित पिस्टल का 25-25 बैरल, स्लाइडर, बाडी, एक मोबाइल, 850 रुपए व बस टिकट जब्त की है। हथियार भरा झोला मुंगेर के वर्धा निवासी मोहम्मद एहसान ने कोलकाता के बाबूघाट बस स्टैंड में दिया था। हथियार को बैरिया बस स्टैंड के पास मोहम्मद एतवारी को देने वाला था बदमाश। सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने हथियार की खेप पहुंचाने वाले युवक को दबोच लिया। पुलिस फरार हथियार सप्लायर की खोज में रेड कर रही है।

आम्र्स सप्लाई की मिली थी सूचना
सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बुधवार की दोपहर बताया कि पटना पुलिस व एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पटना के बाहर जिला के अपराधी राजधानी में आम्र्स की तस्करी कर रहे हैं। तस्कर कोलकाता से बस द्वारा आम्र्स लाकर पटना में सप्लाई करते हैं। सूचना मिलने के बाद बैरिया बस स्टैंड के आसपास पटना पुलिस निगरानी रखने लगी। इसी बीच मंगलवार को अगमकुआं थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोलकाता से आम्र्स तस्कर झोला में दो दर्जन से अधिक पिस्टल लेकर बस से बैरिया बस स्टैंड के पास दूसरे तस्कर को देने वाला है।

मोहम्मद एहसान ने दिया था झोला
अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मसौढ़ी मोड़ के पास वर्दी और बिना वर्दी के पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ आम्र्स तस्कर का इंतजार करने लगे। इसी बीच तस्कर झोला में आम्र्स लेकर बस से उतरकर किनारे खड़ा था कि अगमकुआं थाना पुलिस युवक को पकड़ झोला की तलाशी ली। पुलिस ने झोला से 25 अद्र्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया। पूछताछ में गिरफ्तार 20 वर्षीय मोहम्मद तौसीफ आलम ने बताया कि अद्र्धनिर्मित पिस्टल कोलकाता के बाबूघाट बस स्टैंड में मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना के वर्धा निवासी स्वर्गीय बशीर उर्फ कलंदर के पुत्र मोहम्मद एहसान ने दिया था। 25 अद्र्धनिर्मित पिस्टल बैरिया बस स्टैंड के पास मोहम्मद एतवारी को देना था। मोहम्मद एतवारी व मोहम्मद एहसान एक ही गांव के रहने वाले हैं।

तौसीफ पहले भी जा चुका है जेल
गिरफ्तार मोहम्मद तौसीफ वर्ष 2020 के फरवरी में जमुई के सदर थाना से हत्याकांड में जेल जा चुका है। एएसपी ने बताया कि आम्र्स तस्करी में शामिल मोहम्मद तौसिफ, मोहम्मद एहसान व मोहम्मद एतवारी का आपराधिक इतिहास पुलिस अन्य जिलों से खंगाल रही है। फरार आम्र्स तस्कर मोहम्मद एहसान व मोहम्मद एतवारी की खोज में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से पटना झोला पहुंचाने का काम करता है। उसे हथियार तस्करों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार दोनों सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद ही हथियार सप्लाई के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।

सात हजार में पहुंचाने की सौदेबाजी
अगमकुआं थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ से गिरफ्तार बदमाश को कोलकाता से पटना बस स्टैंड तक 25 अद्र्धनिर्मित पिस्टल की खेप पहुंचाने का सौदा सात हजार रुपये में तय हुआ था। उसमें से बदमाश को मोहम्मद एहसान ने कोलकाता में एक हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया था। हथियार डिलीवरी होने के बाद उसे बकाया छह हजार पटना में मिलता। यह बातें गिरफ्तार हथियार की खेप पहुंचाने वाले बदमाश तौसीफ ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के समक्ष कही।

पहले भी पहुंचा चुका है पिस्टल
गिरफ्तार ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले भी 15 अद्र्धनिर्मित पिस्टल कोलकाता से पटना पहुंचाया था। जमुई जिला के लोहरा निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसीफ आलम ने पुलिस को बताया कि उसे फोन कर मोहम्मद एहसान सोमवार की शाम कोलकाता के बाबूघाट बस स्टैंड बुलाया था। वहां पहुंचने पर एहसान ने हथियारों से भरा झोला पटना बस स्टैंड तक पहुंचाने के एवज में सात हजार रुपये देने की बात कही।

कोलकाता में मिला था एडवांस
उसके बाद एहसान ने अग्रिम राशि एक हजार रुपये व बस का टिकट देते बताया कि झोला पटना पहुंचाने के बाद बकाया छह हजार मोहम्मद एतवारी से मिलेगा। गिरफ्तार के अनुसार हथियारों का सौदागर मोहम्मद एतवारी मुंगेर से आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है। गिरफ्तार की माने तो अद्र्धनिर्मित पिस्टल पटना में तैयार कर बेचा जाता। गिरफ्तार पूर्व में झारखंड के एक व्यक्ति की हत्या मामले में जेल जा चुका है।