यूथ बेहतरीन डिशेज का स्वाद लेने आ रहे
पटना के डेवलपमेंट में ये ब्रांडेड तोहफे सितारों की तरह हैं। जहां पैंटालूंस जैसा फैशन स्टोर यहां के यूथ को लाइफस्टाइल की एक नई रेंज से रूबरू करा रहा है। वहीं निरुलाज जैसा फूड चेन भी अब पटनाइट्स के टेस्ट बड्स को सैटिस्फाई करने के लिए ओपन हो चुका है। यहां बड़ी संख्या में यूथ बेहतरीन डिशेज का स्वाद लेने आ रहे हैं.

From burgers to thali
सबवे, रिलायंस ट्रेंड्स, डॉमिनोज पिज्जा, कैफे कॉफी डे सहित कई ब्रांड पटना को मेट्रो शहर-सा एहसास कराते हैं। निरुलाज में बर्गर से लेकर, वेज और नॉन वेज थाली तक अवेलेबल है। साथ ही तंदूर के सभी आइटम्स भी यहां मिल रहे हैं। यहांं साउथ इंडियन व चाइनीज डिश खाने वालों को थोड़ी प्रॉब्लम हो रही है। क्योंकि यहां उसके लिए कोई अरेंजमेंट नहीं है। रेस्टोरेंट को पूरी तरह से वाई-फाई बनाया गया है। यहां कस्टमर्स की हर एक जरूरत को ध्यान में रखा गया है। इसमें लोकल लोगों को ही शेफ और कुक रखा गया है। उन्हें ट्रेन करने के लिए 8-10 लोगों की टीम दिल्ली से मंगाई गई थी। टीम शेफ व कुक को ट्रेनिंग दे चुकी है। रेस्टोरेंट के मैनेजर अमित झा कहते हैं कि यहां पटनाइट्स बिल्कुल नए टेस्ट का लुत्फ उठा रहे हैं. 

Fashion changing with time
पैंटालूंस किसी भी यूथ के फैशन को चेंज करने का माद्दा रखता है। बल्कि यूं कहें कि पटनाइट्स के फैशन को पैंटालूंस ने चेंज करना शुरू कर दिया है। इसकी कॉस्मेटिक रेंज से लेकर ज्वेलरी तक यूथ को अट्रैक्ट कर रही है। तीन फ्लोर में खुले पैंटालूंस में लेडिज, किड्स व मेंस वियर की वाइड रेंज अवेलेबल है। पटनाइट्स को इसका काफी दिनों से इंतजार था। यहां सिक्योरिटी की जबर्दस्त व्यवस्था की गई है। पैंटालूंस के फस्र्ट फ्लोर पर लेडिज वियर, ज्वेलरी, वाच व सन ग्लासेज और कॉस्मेटिक आइटम्स हैं। सेकेंड फ्लोर पर लेडिज ड्रेस व अंडरगारमेंट्स के साथ किड्स वियर की रेंज है। वहीं थर्ड फ्लोर पर मेंस के लिए सारे ड्रेसेज उपलब्ध हैं। इधर बोरिंग रोड में जीवी मॉल भी लगभग तैयार है। दीपावली तक इसे कस्टमर्स के लिए ओपन कर दिया जाएगा। इसमें ग्राउंड, फस्र्ट व सेकेंड फ्लोर पर शॉप्स होंगे। बेसमेंट में कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। जबकि थर्ड, फोर्थ व फिफ्थ फ्लोर पर ऑफिसेज। मॉल को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है.

* फ्रेजर रोड में खुलने वाले निरूलाज रेस्टोरेंट में बर्गर, पीज्जा, नॉनवेज थाली, वेज थाली के अलावा तंदूरी आयटम उपलब्ध हैं.
* बोरिंग कैनाल रोड में राजापुर पुल के पास पेंटालून का शो रूम खुल चुका है। 2 फ्लोर वाले मार्केट में ग्राउंड फ्लोर में लेडिज ड्रेस, कास्टमेटिक आइटम्स, सन ग्लासेज, ज्वेलरी व दूसरी चीजें हैं। फस्र्ट फ्लोर पर लेडिज ड्रेस, अंडरगारमेंट्स व किड्स और सेकेंड फ्लोर पर मेंस के सारे कपड़े व दूसरे आइटम्स उपलब्ध हैं.
* बोरिंग चौराहा पर जीवी मॉल को फाइनल टच दिया जा रहा है। दीपावली तक यह पटनाइट्स के लिए ओपन हो जाएगा.
* इसके मार्केट को तीन फ्लोर तक रखा गया है। लोअर, ग्राउंड व फस्र्ट फ्लोर पर ब्रांडेड शो रूम्स होंगे। इसके ऊपर ऑफिसेज होंगे.

Arrived
बोरिंग कैनाल रोड में सब वे, कंकड़बाग में डोमिनोज पिज्जा का फोर्थ आउट लेट, बोरिंग कैनाल रोड में रिलायंस टेंड्स, ब्रियूबेरी.

Arriving shortly
मैकडॉनल्ड्स, पिज्जा हट व केएफसी.