-नगर विकास विकास एवं आवास, स्वास्थ्य समेत कई प्रजेंटेशन देखा

PATNA: पटना में जलजमाव से हुई नारकीय स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा करने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को कई महकमे इस तैयारियों में जुटे रहे। पटना में 27 से 29 सितंबर के बीच भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विभागों की तैयारियों को शनिवार को देखा। नगर विकास विकास एवं आवास, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई विभागों ने मुख्य सचिव को समीक्षा के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया। प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि बाढ़ और जलजमाव से बचाव को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई थी। किस स्तर पर चूक की वजह से जलजमाव कि स्थिति उत्पन्न हुई। भारी बारिश के अलावा कौन-कौन से कारण जलजमाव के लिए जिम्मेदार रहे। जलजमाव से पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए संबंधित जानकारी से अधिकारियों ने मुख्य सचिव को अवगत कराया।

सीएम ने बुलाई है बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूरे प्रकरण पर निर्णय लेने और भविष्य में ऐसी आपदा से निपटने के लिए रोड मैप तैयार करने को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य रूप से जिन इलाकों में लंबे समय तक जल-जमाव रहा उनका अध्ययन होगा, नतीजों के आधार पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पूर्व से तमाम तैयारियां की गई थी। इसके बावजूद पटना शहर में इतना पानी जमा हो गया जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। सरकार को इससे बड़ी सीख मिली है।