PATNA: देश भर के क्8 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट का कैलेंडर भी जारी हो गया है। क्लैट का एग्जाम क्ब् मई, ख्0क्7 को आयोजित की गई है। एडमिशन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से छात्रों ने लॉ यूनिवर्सिटी चुनने के प्रीफरेंस तय कर रहे हैं। इसका आयोजन चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना की ओर से किया जाएगा। लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य सवांरने वाले अभी से इसके लिए जुट गए हैं। पिछले साल से ही इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है ताकि पूरी प्रकिया आसान और पारदर्शी हो।

क्लैट की परीक्षा का महत्वपूर्ण तिथि

- क्लैट परीक्षा की ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि - फ्क् मार्च, ख्0क्7

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा प्रारंभ- ख्0 अप्रैल, ख्0क्7

- क्लैट ऑनलाइन एग्जाम - क्ब् मई, ख्0क्7

- आंसर सीट अपलोड करने की तिथि क्म् मई, ख्0क्7

- परीक्षा से संबंधित यदि कोई रीप्रजेंटेशन हो- क्7 से क्9 मई, ख्0क्7

- कैटेगरी वाइज रिजल्ट की घोषणा - ख्9 मई, ख्0क्7

- मेरिट एवं प्रीफरेंस के आधार पर पहला इंडीकेटिव सीट एलोकेशन - भ् जून, ख्0क्7

--------

इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्र देंगे क्लैट एग्जाम

- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलोर

- नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल

- द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता

- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर

- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर

- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

- डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ

- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला

- चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना

- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोच्चि

- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडीसा, कटक

- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची

- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिसियल एकेडमी, गुवाहाटी, असम

- दामोदरन संजीवा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम

- तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरूचिरापल्ली

- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुम्बई

-------------