- सीनियर सिटीजन के लिए पटना नगर निगम का प्लान

PATNA :

पटना नगर निगम इन दिनों शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कई तैयारियां कर रहा है। एक तरफ जहां डोर टू डोर गाडि़यों में सुखा और गीला कचरा अलग करने के लिए नुक्कड़ नाटक और म्यूजिकल बैंड से जगह-जगह अपील की जा रही है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा को निगम का गुडविल ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है। संजय मिश्रा भी लोगों को पटना की ब्यूटी को बढ़ाने में योगदान देने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम ने एक नई पहल भी शुरू करेगा। इसके तहत जो भी सीनियर सिटीजन हैं वो अगर गाड़ी आने पर कूड़ा नहीं दे पा रहे हैं या फिर गाड़ी की ऊंचाई के कारण उनको परेशानी हो रही है तो उनका कूड़ा नगर निगम के कर्मी गेट से भी कलेक्ट कर सकेंगे।

गेट पर रखना होगा कूड़ा

सीनियर सिटीजन को घर के बाहर अपना कूड़ा बैग या डस्टबिन में देना होगा जिसे डोर टू डोर आने वाली गाडि़यां कलेक्ट कर सकेंगी। नगर निगम की ये सुविधाएं सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पटना नगर निगम ने ये सुविधा देने का फैसला लिया है।

हमारे कर्मचारी घर तक जाते ही हैं ऐसे में जो बुजुर्ग है, जिनको कूड़ा देने के लिए आने जाने में परेशानी है वह घर के बाहर इसे छोड़ दें, हमारे कर्मचारी इसे कलेक्ट करेंगे।

- शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, सफाई