PATNA: हाल ही में बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट इंजीनियरों के लिए क्0म्भ् पदों को लेकर निकाले गए विज्ञापन के कारण काफी हंगामा मचा था। कारण था उम्र की गणना में गड़बड़ी। लेकिन अब इसका हल निकाल लिया गया है। बुधवार को याचिकाकर्ता कुमुद रंजन प्रभात के मामले की सुनवाई करते हए छात्रों के पक्ष में फैसला आया है। हालांकि अभी एक मांग पर सुनवाई होनी बाकी है। यह मामला है कि अपीयरिंग को भी असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने देने का। इस संबंध में हाईकोर्ट में क्7 मई को सुनवाई होगी।

- हजारों छात्रों के लिए राहत

तकनीकी छात्र संगठन के अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि उम्र की गणना अब तीन मार्च, ख्0क्7 से की जाएगी। इससे पहले यह अगस्त, ख्0क्म् आया था। जबकि विज्ञापन निकाला गया मार्च, ख्0क्7 में। बताया कि हाईकोर्ट ने कहा है कि जिस डेट को नोटिफिकेशन आया है, उसी डेट से उम्र की गणना मान्य होगी। इसका अर्थ है कि अब अगस्त, ख्0क्7 से नहीं बल्कि तीन मार्च, ख्0क्7 में यह लिया जाएगा। इस फैसले से हजारों छात्र जो कि पास आउट होने के बाद भी इससे वंचित रह रहे थे, अब शामिल हो सकेंगे।