- आइसा की ओर से दलित छात्रों के स्कालरशिप की मांग के लिए अनशन शुरू

PATNA: आइसा की ओर से दलित छात्रों की स्कालरशिप में कटौती के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया और अनशन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप ने कहा कि सरकार दलित छात्रों का हक छीन रही है। एक ओर सभी को शिक्षा मुहैया करने की बात होती है तो दूसरी ओर वंचित और पिछड़े लोगों को पीछे रहने देने के लिए छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर ढ़ोंग बंद किया जाना चाहिए। स्कालरशिप की कटौती को वापस लिया जाना चाहिए।

मांगों का समर्थन किया

अनशन स्थल पर पटना कालेज के पूर्व प्रिसिंपल प्रो। एनके चौधरी ने के कहा कि जब भी जरूरत होगी हम इस आंदोलन के साथ ही है। छात्र हित में जो भी आवश्यक होगा हमे उसका समर्थन करते हैं। इस मौके पर आइसा के राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, उपाध्यक्ष बाबू साहेब, कतिरा छात्रावास के छात्र-ंप्रधान पप्पू कुमार राज्य उपाध्यक्ष काजिम इरफानी आइसा नेता संजय साजन उपस्थित थे। साथ में भाकपा-माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य व पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने राज्य सचिव को माला पहनाकर इस अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि दलितों पर सरकार लाठी बरसाना बंद करे।