सिक्किम के सेक्रेटरी लेवल ऑफिसर का बेटा

शनिवार की देर रात सोनाम ग्याछो मार्ग स्थित कैफे लाइव एंड लाउड डिस्को के बाहर छह लड़कों ने मिलकर सिक्किम माझीटार स्थित सिक्किम मणिपाल इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (एसएमआइटी) में पढ़ रहे रक्षित की हत्या कर दी। मुख्य आरोपी की पहचान ग्युर्मे वांगचुक के रूप में हुई है, जो सिक्किम के सेक्रेटरी लेवल ऑफिसर तोपजर दोर्जी का बेटा है।

आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा

अन्य आरोपियों की पहचान लोदेन शेर्पा, वेदांत प्रधान, सोनाम नामग्याल व उगेन नामग्याल के रूप में हुई है। पूर्वी सिक्किम के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान रक्षित के दोस्तों ने की, जो उस वक्त अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुए थे।