ब्रांडेड कंपनियों के हेयर ऑयल

आए दिन लगातार पुलिस द्वारा नकली सामान के खिलाफ रेड होती है, बावजूद इसके बाद भी धंधा अब भी जोरों पर जारी है। ताजा मामला खाजेकलां थाना एरिया के सदर गली स्थित प्लाजा मार्केट का है। नगली बिहार एक्सटेंशन बप्रोला न्यू दिल्ली में एलीगेंस डिटेक्टिव सॉल्यूशंस में सीनियर जांच ऑफिसर हृदय नारायण मल्ल काफी दिनों से नकली सामान के रॉ मेटेरियल्स बेचने वाले की रेकी कर रहे थे। इसके बाद एसएसपी मनु महाराज से जाकर मिले। उनके ऑर्डर पर खाजेकलां थाना की पुलिस व एसओजी की टीम ने सदर गली स्थित प्लाजा मार्केट में मुहम्मद हसन इमाम के यहां रेड किया गया।

मिला अनेक ब्रांड का सामान

यहां ब्रांडेड कंपनियों का नेल पॉलिश, मेहंदी, आलता, हेयर ऑयल से लेकर अन्य सामान बनाने का पूरा सेटअप बेचा जाता है। कार्टन, शीशी, डिब्बा, रैपर, केमिकल, कलर, एसेंस आदि परचेज कर सीधे प्रोडक्शन शुरू कर मार्केटिंग किया जा सकता है। यहां रेड होने पर डाबर कंपनी का नकली आंवला तेल, नवरतन तेल व लुक ए लाइक हेयर ऑयल, इसका शीशी, रैपर, केमिकल आदि बरामद किया गया।

चार अरेस्ट व गोदाम भी सील

यहां से पुलिस ने चार लोगों मुहम्मद आलमगीर, अहमद आलमगीर, मो। अजहर व बिरजू को अरेस्ट किया। इन सबको कोर्ट में पेश करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया, साथ ही दुकान सह गोदाम में छह ताला लगाकर सील कर दिया गया है। एसएचओ ने कांड 156/13 दर्ज कर इनवेस्टिगेशन का काम एसआई मुकेश कुमार चौधरी को सौंपा है।

Obtained

- नवरतन तेल की शीशी व रैपर

- 35 लीटर का 43 गैलन केमिकल

- वैक्स का 18 केजी का नौ टीन

- डाबर का लुक ए लाइक का दो लास्टिक बोरी लेवल

- डाबर आंवला ऑयल का 50 व 100 ग्राम का शीशी एक बोरी

- डाबर आंवला का लुक ए लाइक का बोरे में भरी शीशी

- 200 लीटर का तीन प्लास्टिक ड्रम में केमिकल

- वैक्स 20 केजी का सात जार

- नवरतन तेल लेवल हिमामी लुक ए लाइक का करीब एक लाख पीस

- नवरतन तेल शीशी का ढक्कन लुक ए लाइक एक बोरा

- नवरतन तेल का शीशी एक बोरी

- ऑयल निकालने का मशीन

- नवरतन तेल शीशी लुक ए लाइक का दो कार्टन

पहले भी हो चुकी है रेड

खाजेकलां थाना एरिया के सदर गली स्थित प्लाजा मार्केट में दूसरी बार रेड हुई है। इसके पूर्व भी नकली सामान बनाने के सामान, कार्टन, केमिकल, रैपर, शीशी, डिब्बा आदि बरामद किया गया था। इसके पूर्व भी इस मार्केट में आग लग चुकी थी। इसके बाद भी डुप्लीकेट सामान के धंधे को महम्मद आलमगीर व अहमद आलमगीर ने जारी रखा।