- 2018 में होगा इंटरनेशनल पुस्तक मेला : सीएम

PATNA@imext.co.in

PATNA (4 Feb): सीआरडी पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हमेशा से पढ़ने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं। साल ख्0क्8 में पुस्तक मेला का आयोजन इंटरनेशनल स्तर पर होगा। सरकार की ओर पूरा सहयोग मिलेगा।

साहित्य युवाओं की पहली पसंद

मेला में विभिन्न प्रकाशनों के क्00 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। उद्घाटन समारोह के बाद प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक वंदे वाणी विनायको, ओलिवर ट्विस्ट, पराए हुए अपने, समय, उम्मीद, एकात्म मानवता के प्रणेता, क्योंकि जीना इसी का नाम है जैसी पुस्तक को टीन ऐज के लोग ज्यादा खरीदते दिखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आज से

7 दिवसीय इस मेले आज में कवि, सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेला क्ब् फरवरी तक रोजना सुबह क्0 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहेगा।