पटना (ब्यूरो)। नव वर्ष के मौके पर राजधानी में फूलों का बाजार गर्म रहेगा। अभी से ही फूल मंडी में गुलाब—गेंदें की खुशबू से महकने लगे हैं। बाजार में गुलाब व गेंदें के फूलों की भरमार है। तरह—तरह के गुलाब के फूल आ गये हैं। फूल कारोबारियों का कहना है कि उम्मीद है कि एक जनवरी को फूल की बिक्री अच्छी होगी। कारोबारियों की मानें तो पव वर्ष के मौके पर लगभग पांच लाख से अधिक पीस गुलाब के फूल बिकने का उम्मीद है। साथ ही 2 हजार टन गेंदा काफूल माला बिकेगा। इसे लेकर फूल विक्रेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। कई बड़े कारोबारी दो दिन पहले ही माल मंगाकर कोल्ड स्टोर में रखा दिया है। पटना के फूल मंडी में मुख्यरूप से कोलकाता और बंगलोर से आता है।

सप्ताह पूर्व से हो रही बुके की बुकिंग

पटना फूल मंडी के राजीव कुमार ने बताया कि नववर्ष पर गुलाब के बुके की डिमांड ज्यादा रहती है। इस बार सप्ताह पूर्व से ही बुके की बुकिंग करा रहे थे। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दुकानदारों के द्वारा सिंग्ल गुलाब बुके व बुके की मांग रही है। हालांकि अधिकांश लोग 31 दिसंबर को ही खरीदारी करते हैं। नव वर्ष पर लोग आफिस, रेस्टुरेंट को सजाने और भगवान को चढ़ाने के लिए गेंदा माला खरीदते हैं।

नये साल पर केक की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। शहर में 300 से अधिक बेकरी की दुकानों पर लोग अपनी पसंद के फ्लेवर और साइज के केक का ऑर्डर दे रहे हैं। बेकरी कारोबारी संदीप बताते हैं कि पूरे साल में सर्वाधिक केक की बिक्री न्यू ईयर को लेकर ही होती है। हर बड़ी—छोटी दुकानों पर केक का ऑर्डर है। 2000 से अधिक कीमत तक के केक का लोग आर्डर दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस नव वर्ष पर दो करोड़ तक केक का बाजार जाएगा।

एक नजर में

गेंदा की माला: 20 से 30 रुपये

हैंड बुके 50 से 100 रुपये

सामान्य बुके 100 से 350 रुपये तक

स्पेशल बुके 300 से 1000 रुपये तक