-विंटर शिड्यूल में पटना एयरपोर्ट से 57 फ्लाइट चलेंगी

PATNA: पटना एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन 57 विमानों का परिचालन होगा। वंटर शिड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इसमें पटना से दिल्ली के लिए सर्वाधिक 23 विमानों का परिचालन करने की घोषणा की गई है। पटना से अब दिल्ली के लिए एक नई विमान कंपनी विस्टारा एयरलांइस की भी दो-दो उड़ानें शुरू करने की घोषणा की गई है। नए शिड्यूल में इंडिगो की 23, स्पाइस जेट की 14, गो एयर की 12, एयर इंडिया 6 व विस्टारा की 2 उड़ानें रखी गई हैं। नए शिड्यूल में पटना से अमृतसर के लिए पहली बार विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। स्पाइस जेट व एयर इंडिया की ओर से अमृतसर के लिए दो विमानों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इससे पटना साहिब से अमृतसर साहिब विमान सेवा से सीधे जुड़ जाएंगे। इससे प्रकाश पर्व में सिक्ख श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

27 अक्टूबर से होगा लागू

पटना एयरपोर्ट पर विंटर शिड्यूल 27 अक्टूबर से लागू होगा। इसके अनुसार लखनऊ के लिए 2, दिल्ली के लिए 23, अहमदाबाद के लिए 3, कोलकाता के लिए 8, मुंबई के लिए 7, नागपुर के लिए 1, बेंगलुरु के लिए 5, रांची के लिए 2, हैदराबाद के लिए 3, अमृतसर के लिए 2 एवं चेन्नई के लिए 2 विमानों के परिचालन की घोषणा की गई है। हालांकि अंतिम निर्णय विमान कंपनियों का ही होगा। यात्रियों की संख्या बढ़़ने पर ही नए रूट पर सेवा को जारी रखा जाएगा। एयर इंडिया ने भी दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता व अमृतसर के लिए नई विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है।