श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: बेली रोड स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं रोज एक्सीडेंट की शिकार हो रही हैं। क्योंकि मेन गेट के सामने ही ओवरब्रिज का इंड प्वॉइंट है, सामने फुटपाथ पर भी गाडि़यां फर्राटा भरती है। ऐसे में छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में हमेशा डर बना रहता है। अब तक दर्जनों छात्राएं एक्सीडेंट की शिकार हो चुकी हैं। इसे लेकर प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन भी अवेयर है, लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। करीब आठ हजार से अधिक छात्राएं यहां पढ़ती हैं और इसमें इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है.जिस तरह से पटना वीमेंस कॉलेज के पास फुटओवरब्रिज बना है। उसी तरह जेडी वीमेंस कॉलेज के पास भी फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। इस मांग को आगे बढ़ाते हुए एमएलसी रणवीर नंदन ने भी इस मांग को पथ निर्माण मंत्री के पास भेजा है। छात्र जदयू के अध्यक्ष अजीत कुमार और शैल कुमारी ने इसके लिए रणवीर नंदन से मुलाकात भी कर चुकी हैं।

बारिश ने बढ़ा दी है मुसीबत

छात्रा अंकिता राज ने बताया कि अभी बारिश के समय में स्थिति और नारकीय है। सामने ही बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें जलजमाव होने के कारण कॉलेज के गेट तक पहुंचने में कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है।