पटना(ब्यूरो)। बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पटना नगर निगम ने कमर कस ली है। रविवार को निगम के हेडक्वार्टर मौर्या लोक से विशेष फागिंग अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर निगम के सभी अंचलों से आए फागिंग एवं एंटी लार्वा की लगभग 400 टीमें मौजूद रहीं। इन सभी को मेयर सीता साहू, कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर, डिप्टी मेयर रेशमी ने हरी झंडी दिखाकर वार्ड क्षेत्र में रवाना किया। इस मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ। आशीष सिन्हा, सभी अंचल के ईओ, सेनेटरी इंस्पेक्टर और अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक महीने में कवर होंगे तीन लाख हाउस होल्ड

इस मौके पर निगम कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बीते वर्ष डेंगू की जो स्थिति थी वह इस बार न हो। इसके लिए निगम के संबंधित कर्मियों के द्वारा इस एक माह में तीन लाख हाउस होल्ड को कवर करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता महत्वपूर्ण है। इसलिए घर-घर जाएं और जागरूक करें कि कहीं जलजमाव न हो। गमले, पार्किंग स्पेश, छत पर और टायर आदि में पानी जमा न होने दे। इसके लिए व्यापक रूप से जागरूक किया जाए।

डॉक्टर जाएंगे घरों तक

फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करने के अलावा निगम द्वारा इस बार डॉक्टरों की टीम को विशेष रुप से घर-घर जाकर आम जनों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगी। गौरतलब है कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में फैलते हैं ऐसे में घर के कूलर, खाली डब्बा, छत एवं विभिन्न जगहों में एकत्रित पानी डेंगू के मच्छरों को पनप सकता है। ऐसे में आम जनों को इसके बचाव के लिए विशेष रूप से जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान के तहत टीम को घर-घर भेजा जाएगा।

नमामि गंगे से परेशान

डेंगू को लेकर कुछ वार्ड में पहले से फागिंग किया जा रहा है और सोमवार से सभी जगह फागिंग के लिए टीमें पहुंच जाएगी। उधर, इस मामले को लेकर वार्ड पार्षदों में नमामि गंगे परियोजना से परेशानी की बात कही जा रही है। वार्ड 47 के पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि नमामि गंगे की परियोजना के कारण वार्ड क्षेत्र में निगम के पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है। रामकृष्णा कॉलोनी, साईं नगर इलाके में जलजमाव हो गया है। वहीं, 13 के पार्षद जीत कुमार ने भी यही बात बताई है। उन्होंने कहा कि सड़क और सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से अंबेदकर कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में जलजमाव है। वहीं , वार्ड 14 की पार्षद श्वेता राय ने बताया कि अभी जलजमाव नहीं है। लेकिन बारिश में सरिस्ताबाद, न्यू बाईपास आदि इलाकों में जलजमाव का डर है।