- डीएम ने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ की बैठक

- सैंपल संग्रहण एवं जांच कार्य के लिए लैब टेक्नीशियन एवं स्वास्थ्य कर्मी की हुई तैनाती

PATNA :

कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हो गई है। लोगों को नि:शुल्क इसकी सुविधा मिलेगी। यह बातें डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों एवं व मोबाइल टीम के माध्यम से रैपीड एंटीजन टेस्ट की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच शुरू की गई है। इससे जांच कार्य में तेजी आएगी।

25 केंद्र और 5 मोबाइल टीम करेगी जांच

इसके लिए पटना शहरी क्षेत्र में 25 स्वास्थ्य केंद्रों तथा 5 मोबाइल टीम द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट की नि:शुल्क जांच की सैटरडे से शुरुआत की गई जहां कोरोनावायरस के लक्षण युक्त व्यक्ति निकटतम केंद्र पर जाकर जांच करा सकते हैं। इन केंद्रों पर चिकित्सीय सलाह के अनुसार सिंपटमेटिक अर्थात सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि से लक्षण युक्त व्यक्तियों की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।

इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में 5 मोबाइल टीम भी कार्यरत रहेगी जिसके द्वारा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध, लाचार व्यक्तियों की जांच की जाएगी। इस संबंध में जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष 0612-2249964 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

किसी भी प्रकार की आवश्यक चिकित्सा परामर्श के लिए जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष 0612-2249964 अथवा राज्य नियंत्रण कक्ष 104 पर संपर्क किया जा सकता है। जांच कार्य को सुव्यवस्थित करने के लिए डीएम ने सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बैठक कर सभी लैब टेक्नीशियन एवं प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी की सहायता से तथा उपलब्ध कराए गए कीट से जांच कार्य का संपादन करने तथा जांच कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

लगातार की जाएगी मॉनिटरिंग

डीएम ने जांच कार्य के दौरान प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जांच की मॉनिटरिंग करने तथा अपलोडिंग एवं रिपोìटग का कार्य सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

यहां होगी जांच

1. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 सी गर्दनीबाग।

2. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयाप्रभा अस्पताल कंकड़बाग

3. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज

4. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग

5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौशल नगर

6. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर

7. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी लोहानीपुर।

8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर

9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा

10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर

11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघा मुसहरी

12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टल पार्क।

13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी पहाड़ी।

14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर बेला।

15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदारगंज

16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर बगीचा

17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलजारबाग

18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झखरी महादेव।

19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज।

20. न्यू गाíडनर रोड अस्पताल आयकर गोलंबर

21. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल राजबंशी नगर

22. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी

23.होटल पाटलिपुत्र अशोक वीरचंद पटेल पथ

24. गर्दनीबाग अस्पताल गर्दनीबाग

25. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिमी लोहानीपुर