पटना ब्‍यूरो। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैचों में जीएनआईओटी ब्लास्टर और जेआईएस जाबांज ने जीत हासिल की। जीएनआईओटी ब्लास्टर ने संस्कृति दबंग को 5 विकेट जबकि जेआईएस जाबांज ने रुंगटा वारियर्स को 6 विकेट से हराया। जेएनआईओटी के प्रणव कुमार (37 रन, 2 विकेट) जबकि आयुष राज (59 रन, 1 विकेट) को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया। श्रीकृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में चल रही इस लीग के पहले मैच में टॉस संस्कृति दबंग ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए संस्कृति दबंग ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाये। अमन कुमार ने 67 रन की पारी खेली।

जवाब में जेएनआईओटी ब्लास्टर की टीम 17.3 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रणव कुमार ने 37, वैभव राज ने 29 रन बनाये। प्रणव को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती और जीएनओआईटी के निशांत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। दूसरे मैच में रुंगटा वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाये। संस्कार प्रभाकर ने 65 रन की पारी खेली। अयोन घोष ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में जेआईएस जाबांज ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष राज ने 59 और आलोक कुमार ने 43 रन बनाये। विजेता टीम के आयुष राज को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अरमान अब्बास और जोजान अब्बास ने संयुक्त रूप से दिया। लीग के सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल यानी शुक्रवार से क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेले जायेंगे।
क्वार्टरफाइनल मैच का शेड्यूल

5 अप्रैल : पहला क्वार्टरफाइनल-बद्दी फाइटर्स बनाम एसकेएम बांबर्स (सुबह 7.30 बजे से)
दूसरा क्वार्टरफाइनल : मानव रचना लायंस बनाम रूंगटा वारियर्स (सुबह 11.00 बजे से)

6 अप्रैल : तीसरा क्वार्टरफाइनल-बीबीआईटी थंडरबोल्ट बनाम जेएनआईओटी ब्लास्टर (सुबह 7.30 बजे से)
चौथा क्वार्टरफाइनल : ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम जेआईएस जाबांज

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
संस्कृति दबंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन, अमन कुमार 67,रजनीश 19, उज्ज्वल गुप्ता 11, अतिरिक्त 18,प्रणव झा 2/22, सुनील 1/3, हैप्पी 1/17, अंकित 1/21, राधे 1/37, रन आउट-2

जेएनआईओटी ब्लास्टर : 17.3 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन, प्रणव झा 37, वैभव राज 29,युवराज 22, अतिरिक्त 14, शुभम कुमार 2/26, राज कुमार रजक 2/21, विशेष 1/16.


दूसरा मैच
रुंगटा वारियर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन, संस्कार 65, शिवम कुमार 37,उत्कर्ष 31, अतिरिक्त 20, अयोन घोष 4/18, नीरज 2/19, आयुष कुमार 1/9, अभिनव 1/34, रन आउट 1

जेआईएस जाबांज : 18.5 ओवर में चार विकेट पर 195 रन, आयुष राज 59, आलोक 43, नीरज 30, रेहान रफी 29, अतिरिक्त 29, अनिकेत राज 1/32, शिवम 1/24, उत्कर्ष 1/20, रन आउट-1


शैलेंद्र, राजेश व आलोक स्मृति क्रिकेट का फाइनल 8 को

आगामी 8 अप्रैल को राजधानी के श्रीकृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक, कछुआरा में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार और आलोक चतर्वेदी की स्मृति में शैलेंद्र-राजेश-आलोक मेमोरियल अंडर-16 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी.एकदिनी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।