पटना ब्‍यूरो।रंगों के पर्व होली में अभी 12 दिन शेष हैं, मगर पटना शहर के बाजारों में रंग, गुलाल की स्टॉलें सजने लगी हैं। दुकानों पर सजे रंग, गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों को लुभाने के लिए स्कूटर, मोटरसाइकिल, बांसुरी एवं पशु पक्षी की शक्ल सहित कई वैरायटी और आकारों में पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है। इस बार पटना के बाजारों में 40 रुपए से लेकर एक हजार रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं। वहीं रंग-गुलाल की भी बिक्री शुरू हो गई है। पढि़ए रिपोर्ट।

सिलेंडर वाले पिकचकारी बना आकर्षण का केन्द्र
पटना के कदम कुंआ स्थित होली के सामनों के बाजार पूरी तरह से सज गया है। यहां पटना ही नहीं आसपास के जिलों से भी खरीदारी के लिए व्यापारी आ रहे हैं। कदम कुंआ की गलियों में पड़ा रंग तस्दीक कर रहा है कि होली को लेकर बाजार सज गया है। दुकानों में लाल, गुलाबी, पीला, नीला सहित विभिन्न प्रकार के रंग उपलब्ध व गुलाल उपलब्ध है। इस बार सिलेंडर वाले पिचकारी बच्चों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पिचकारी का कारोबार करने वाले सुशील ने बताया कि बच्चे अपने पैरेंट के साथ आकर सिलेंडर वाले पिचकारी की खरीदारी कर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंप सिस्टम से लैस इस पिचकारी की खासियत है कि एक बार पंप करिए और पिचकारी की पानी अपने आप निकलने लगता है। इसके साथ ही स्प्रे सिलेंडर वाले रंग की भी खूब खरीदारी हो रही है। इनकी कीमत 200 से 500 रुपये है वहीं, टैंक वाली पिचकारी की कीमत 600 रुपये से शुरू है।

शाका-लाका- बृम-बूम पिचकारी भी डिमांड में
छोटा भीम, शाका-लाका- बूम-बूम, डोरिमोन, गाड़ी व अन्य कई प्रकार की पिचकारी बच्चों को लुभा रहा है। साथ ही युवाओं को सेंट गुलाल काफी पसंद आ रहा है। गुलाल से महक आने के कारण युवक इस सेंट गुलाल की अधिक खरीदी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है लोगों में इसकी खुमारी चढ़ रही है। साथ ही शहर में जगह-जगह रंग-गुलाल की दुकान सज गई है, जहां फटाखा गुलाल की काफी मांग है।

होली गिफ्ट पैक की हो रही है खरीदारी
कदमकुंआ स्थित बाजार में होली को यादगार बनाने के लिए रिश्तेदारों व फ्रेंड्स गिफ्ट देने के अलग-अलग तरह के गिफ्ट पैक मौजूद हैं। इनमें पिचकारी से लेकर तरह-तरह के रंग, गुब्बारे, स्प्रे, गुलाल व मिठाई भी है। इनकी कीमत 500 से 2000 रुपये तक है इन गिफ्ट पैक्स की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं।

मुखौटों की धूम
रंग, गुलाल का त्योहार होली को लेकर शहर के बजारों में टोपियां मुखौटा और तरह-तरह के फैंसी ड्रेस धूम मचा रही है। वहीं, मुखौटे भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगे टोपी 20 से लेकर 300 रुपये में बिक रही है। मुखौटे 30 रुपये से लेकर 100 रुपए तक में उपलब्ध है। इसके साथ ही फिल्मी हस्तियों के साथ नेताओं, खिलाडिय़ों के मुखौटे, कार्टून फिल्मों के टाम एंड जेरी, फैडम, डोरेमोन आदि के मुखौटे बाजार में पहुंच चुके हैं।


पिछले साल की अपेक्षा इस साल होली की पिकचारी व रंगों की खरीदारी पहले से शुरू हो गई है। छोटा भीम, शाका-लाका- बूम-बूम व सिलेंडर वाले पिकचा

- सौरभ कुमार, व्यापारी