- एआईएसएफ की स्टूडेंट्स पर कॉलेज छात्र संघ प्रेसिडेंट व यूआर व स्टूडेंट्स समागम से जुड़ी छात्राओं ने बोला हमला

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: जेडी वीमेंस कॉलेज में घरना दे रही एआईएसएफ की स्टूडेंट्स पर कॉलेज छात्र संघ प्रेसिडेंट व यूआर व स्टूडेंट्स समागम से जुड़ी छात्राओं ने हमला कर दिया, जिससे छात्र संघ की स्वाति कुमारी एवं अंकिता कौशिक को चोटें आई हैं। धक्का-मुक्की व हमला छात्र संघ अध्यक्ष हीना रहमान व ए रहमान के नेतृत्व में किया गया।

फिर लगीं हल्ला मचाने

स्नातक व पीजी परीक्षाओं में ज्यादा फी वसूली, इंटर में अधिक फी लेने, कॉमन रूम की व्यवस्था, प्राथमिकता उपचार की व्यवस्था, निर्मित हॉस्टल छात्राओं को देने को लेकर घरना दे रही थी। घरना शुरू करने के वक्त प्रिंसिपल उषा सिन्हा पहुंची और एक घंटे के बाद बात करने के लिए बात कही। इतने में ही अध्यक्ष व स्टूडेंट्स समागम से जुड़ी स्टूडेंट्स पहले घरना समाप्त करने, फिर बहस, फिर मारपीट पर उतारु हो गई। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल उषा सिन्हा ने कहा कि एक फरवरी से स्नातक प्रथम व सेकेंड खंड की छात्राएं जिनका फॉर्म भरा जाएगा, कम की गई फी ही ली जाएगी।

]]>