PATNA: महात्मा गांधी सेतु की स्टील से नवनिíमत पश्चिमी लेन का शुभारंभ फ्राइडे को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ऑनलाइन दिल्ली से करेंगे। बताया गया है कि पटना से सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन के मौके पर ऑनलाइन मौजूद रहेंगे। इसके सीधे प्रसारण के लिए गांधी सेतु की पाया नंबर 46 पर एक बड़ी एलईडी विभाग की ओर से लगाई गई है। गुरुवार को महात्मा गांधी सेतु डिविजन गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सेतु पर लगे उद्घाटन रिबन को विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिन्हा काटेंगे। इसके बाद पश्चिमी लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

गांधी सेतु पर एक नजर

- मई 1982 में सेतु का हुआ उद्घाटन, लंबाई : 5.75 किलोमीटर

- जंगरोधी स्टील से पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य मई 2017 में आरंभ

- दोनों लेन के निर्माण कार्य की लागत 1382.4 करोड़ रुपया

- सुपर स्ट्रक्चर का स्टील पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों से आयातित

- पाया संख्या : 1 से 46

- निíमत लेन की चौड़ाई : 7.5 मीटर