पटना (ब्यूरो)। कुढऩी विधानसभा उपचुनाव के 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को सामने आएगा। आरडीएस कॉलेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से गिनती शुरू होगी। 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी। इसके लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। 22 राउंड तक सभी 14 टेबल पर गिनती होगी। अंतिम राउंड में 12 टेबल पर ही मतगणना होगी। पहला रुझान सुबह 8.30 बज मिलने की संभावना है। उपचुनाव में 320 बूथों पर सोमवार को 58.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

मोबाइल ले जाने पर रोक
बिना अधिकृत पास किसी व्यक्ति को मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी। उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता को पास निर्गत किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंत कांत के संयुक्त आदेश पर अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सीसी कैमरे से रखी जाएगी नजर
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व जांच के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद होती रहेगी। इसका कंट्रोल रूम परिसर में ही बनाया गया है। मतगणना केंद्र के पास मुख्य सड़क पर भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने कहा कि मतगणना की तैयारी कर ली गई है। प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा रिजर्व मतगणना कर्मी भी हैं। उन्होंने कहा कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इस बीच निर्धारित समय पर ईवीएम के वोटों की भी गिनती चालू हो जाएगी।