-मुंबई व पुणे की ओर से आने वाले यात्रियों की तीन रेलवे स्टेशनों पर हो रही जांच

-यात्रियों की संख्या लगभग स्थिर, पर प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांच की संख्या घटी

PATNA : मुंबई व पुणे की ओर से आने वालीं ट्रेनों से संक्रमित यात्री सीधे घर न जाएं, बल्कि जांच के बाद उनके संक्रमित मिलने पर क्वारंटाइन सेंटर भेजने के लिए दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों की जांच हो रही। इसके लिए राउंड-ओ-क्लॉक टीम की तैनाती की गई है। जांच टीम द्वारा पहले जहां प्रतिदिन आधा दर्जन ट्रेनों के डेढ़ से दो हजार यात्रियों की जांच की जा रही थी, वहीं अब इसमें केवल खानापूर्ति हो रही है।

प्रतिदिन मुंबई की ओर से करीब 12000 से अधिक यात्री दानापुर, पाटलिपुत्र व पटना जंक्शन पहुंचते हैं। लेकिन जांच महज 400-800 यात्रियों की ही की जा रही है। जांच के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले जहां जांच में प्रतिदिन 50 से 60 संक्रमित यात्री मिल रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या शून्य तक पहुंचने लगी है। जब सख्ती से जांच जा रही तो नौ से 10 कोरोना संक्रमित यात्री मिल जाते हैं। यात्री अपनी स्वेच्छा से खुद ही जांच कराने पहुंच जाते हैं तो उनकी जांच कर ली जाती है।

पटना जंक्शन पर हुई कोरोना जांच

तिथि यात्री कोरोना संक्रमित

01 मई 1423 09

02 मई 509 04

03 मई 703 04

04 मई 781 04

05 मई 437 00

06 मई 939 01

07 मई 694 01

08 मई 482 03

09 मई 221 02

10 मई 425 04

11 मई 482 03

12 मई 426 03

13 मई 527 03

14 मई 1061 03

15 मई 823 03

16 मई 612 09

17 मई 1122 11

18 मई 229 00

19 मई 1346 04

20 मई 378 01

21 मई 1217 00

22 मई 559 00

23 मई 229 00

24 मई 442 01

25 मई 572 00

26 मई 389 00

27 मई 00 00

28 मई 00 00

29 मई 164 00

30 मई 250 00

कुल यात्री- 17,442 संक्रमित- 75