पटना (ब्यूरो)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को राजधानी के 201 मंदिरों में भजन-कीर्तन और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं इनमें से 51 मंदिरों में समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था की गई है। श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने इस दौरान शोभा यात्रा, अष्टयाम, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, भंडारा और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की है। मुख्य आयोजन खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में होगा।

दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित पंच मंदिर में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के संरक्षक सह विधायक डा। संजीव चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए दो रथ पूरे इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। रथ पर सवार मुकेश नंदन, संजय कुमार, प्रभात सिन्हा, जयप्रकाश, पंकज, अवधेश और शेखर ङ्क्षसह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए लोग उत्साहित हैं।

यह होगा आकर्षण का केंद्र :

-नेपाली नगर के मनसा पूरण हनुमान मंदिर से राजवंशीनगर हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा।

-अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 51 मंदिरों में बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण

-राममंदिर की नींव की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल अयोध्या से जुड़ेंगे

-101 मंदिरों में भजन-कीर्तन और 25 मंदिरों पर अष्टयाम का आयोजन

-30 मंदिरों में भंडारा और 50 मंदिरों पर भोग प्रसाद का होगा वितरण

-दीपोत्सव का मुख्य आयोजन शाम छह बजे खाजपुरा, शिव मंदिर में होगा

-राम मंदिर के 500 साल के संघर्ष पर आधारित गीत संग्रह का होगा विमोचन

-201 मंदिरों में जलाए जाएंगे 500-500 दीये, 101 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ