पटना (ब्यूरो)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निदेशक (इलेक्ट्रिकल) ओएच पांडे ने बुधवार को पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल, सगुना मोड़, मीठापुर आरएसएस और डिपो का दौरा किया। अधिकारियों द्वारा उन्हें टीबीएम टनलिंग की कार्य प्रगति तथा स्टेशन में विद्युत संबंधित हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई। टनल में खुदाई का कार्य जल्द शुरू होगा। अधिकारियों द्वारा उन्हें पटना मेट्रो परियोजना के सभी निर्माण स्थलों पर कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया।

पांडे ने इलेक्ट्रिकल यूटिलिटी डायवर्जन कार्यों, विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा 132केवीयू ट्रांसमिशन लाइन के संबंध में काम की स्थिति और साइट पर आने वाली विभिन्न चुनौतियों के विषय में भी चर्चा की। निर्धारित समय में कार्य शुरू करने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ स्थापित समन्वय तथा समय पर अनुमति देने के बारे में भी इंजीनियरों द्वारा जानकारी दी।

पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक 6.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट है

कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक 6.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट है। इस मार्ग में पांच स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी हैं। इन इलाकों में पिलर बनाए जा रहे हैं। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के निकट बैरिया, संपतचक में पटना मेट्रो का डिपो होगा। कॉरिडोर - के पटना रेलवे स्टेशन, नए आईएसबीटी के लिए डिपो सुविधाओं का निर्माण बैरिया के पास संपतचक, पैजवा में किया जा रहा है। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी रूट पर 40 फीट के पिलर के ऊपर निर्मित ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी।