PATNA: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मध्यमा की परीक्षा लेगी। इसके लिए म् फरवरी से फॉर्म जमा होगा। परीक्षा के लिए आवेदन के साथ ही निबंधन फॉर्म भी जमा करना होगा।

तो नहीं लगेगा विलंब शुल्क

बोर्ड ने जो अधिसूचना जारी की है उसके अनुसार ख्8 फरवरी तक बिना दंड सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन और पंजीयन फार्म जमा करने का मौका दिया गया है। इस अवधि में आवेदन नहीं जमा करने वालों को विलंब शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। क् से क्0 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

छात्राओं को भ्0 रुपए छूट

बोर्ड ने नारी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा शुल्क में भ्0 रुपये छूट का प्रावधान किया है। बिहार में उन्हीं संस्कृत विद्यालयों से प्राप्त परीक्षा आवेदन स्वीकार्य होंगे जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान पंजाब नेशनल, बुद्ध कॉलोनी शाखा पूर्वी केनाल रोड में जमा करना होगा।

निर्धारित परीक्षा शुल्क

मद - शुल्क (रुपये में)

परीक्षा शुल्क - 90

विविध शुल्क - फ्00

आंतरिक विज्ञान शुल्क - फ्0

प्रायोगिक शुल्क - क्भ्

अंक प्रपत्र शुल्क - क्ख्भ्

पंजीयन शुल्क नियमित - क्भ्0

पंजीयन अनुमति शुल्क - ख्भ्0

विलंब शुल्क - क्ख्भ्

आइसीआर प्रपत्र - भ्0

समेकित विवरणी शुल्क ख्

--------------------