पटना (ब्यूरो)। बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चे अपने प्रतिभा की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर किलकारी के बच्चों ने किलकारी के साथ-साथ अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से नौ जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में बिहार बाल भवन किलकारी के चार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तो वहीं, बिहार बाल भवन किलकारी के क्राफ्ट विद्या के छात्र मो.हुसैन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिसे 22 जनवरी को राष्ट्रपति दिल्ली में सम्मानित करेंगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। मो.हुसैन 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले झांकी में शामिल होगा। किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इन चारों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बिहार से इकलौते चुने गए मो हुसैन को भी गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित किया गया है। कला उत्सव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। कला उत्सव को 10 विभिन्न श्रेणियों जैसे संगीत, नृत्य, नाटक, कला आदि में वर्गीकृत किया गया है।

राष्ट्रीय कला उत्सव पुरस्कार से ये बच्चे हुए सम्मानित
राष्ट्रीय कला उत्सव में किलकारी बिहार बाल भवन, पटना, पूर्णियां एवं दरभंगा से 11 बच्चों की भागीदारी हुई। राष्ट्रीय कला उत्सव में बाल भवन, पटना के मो। आरिफ को शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय पुरस्कार, बाल भवन, पूर्णियां के सुमित कुमार को नाटक में द्वितीय पुरस्कार और आदित्य कुमार को स्थानीय खेल-खिलौना निर्माण में द्वितीय पुरस्कार और उदयन झा को शास्त्रीय संगीत में प्रथम पुरस्कार मिला।

परीक्षा पर चर्चा चर्चा में शामिल होंगे बच्चे
शिक्षा मंत्रालय की ओर से 24 से 29 जनवरी तक आयोजित परीक्षा पर चर्चा &गणतंत्र दिवस परेड&य तथा &बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी&य में राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के विजेता किलकारी के तीन बच्चों को आमंत्रित किया गया है। ये बच्चे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा अपने अनुभवों को साझा करेंगे


खिलौना बनाने के लिए मुझे पिछले वर्ष कला उत्सव में पुरस्कर मिल चुका है। पिता मो.मुख्तार फाईल बाइंडिंग का काम करते हैं। पांच वर्षों किलकारी में क्राफ्ट की ट्रेनिंग ले रहा हूं। मां गृहणी है। क्राफ्ट के क्षेत्र में ही मैं कॅरियर बनाना चाहता हूं।
-मो.हुसैन, छात्र, किलकारी


कला उत्सव में शास्त्रीय संगीत में प्रथम पुरस्कार पाकर बेहद खुशी हो रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पिता अनिल कुमार ट्रांसपोर्टर है। गुरु डॉ.कामोद पाठक से संगीत सीखते हूं।

-उदयन झा, पटना सिटी

किलकारी में पिछले छह वर्षों से शास्त्रीय नृत्य कत्थक सीख रहा हूं। नृत्य के क्षेत्र में ही करियर बनाना चाहता हूं। इस पुरस्कार से घर के साथ-साथ मोहल्ले के लोग भी खुश है। आगे और भी मेहनत करके राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीतना चाहता हूं।
-मो.आरिफ, छात्र, किलकारी


पहली बार किलकारी के बच्चे को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार राष्ट्रपति खुद अपने हाथों से देंगी। यह बिहार बाल भवन किलकारी के लिए गर्व की बात है। किलकारी के बच्चे हर विधा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
-बिंदु कुमारी सिंह, क्राफ्ट प्रशिक्षिका, किलकारी