पटना (ब्यूरो)। बीते दिनों खाजहांपुर पछियारी टोला में दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल प्रेम प्रसंग के आरोपित अमरजीत उर्फ रामकुमार की मां बेटे के इलाज के लिए भिक्षाटन को मजबूर हो गई हैं। पीडि़त की मां आशा देवी जब रविवार को टोले में अपने बेटे की ङ्क्षजदगी बचाने के लिए आंचल फैलाकर सहयोग की भीख मांगने निकली, तो मानो जैसे पूरा मुहल्ला सड़क पर आ गया हो। इस दौरान लोग पीडि़त मां को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ सहानुभूति व्यक्त करते दिखे। विदित हो कि प्रेम प्रसंग के आरोप में हुई पिटाई के बाद से पंचायत में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं इलाजरत पीडि़त प्रेमी की तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है।

मामले में मुखिया पति नामजद अभियुक्त की दबंगई की खुली पोल

प्रेम प्रसंग में हुई युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद छपी खबर पर प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे पुलिस दबी जुबान दबंगों के साथ साठगांठ की चर्चा भी चल रही है। चूंकि प्राथमिकी में पीडि़त के पिता भोला महतो ने पंचायत के मुखिया पति प्रमोद महतो को प्रथम आरोपित के तौर पर नामजद अभियुक्त बनाया है। इससे उक्त मामला क्षेत्र में हाई प्रोफाइल बना हुआ है।

पीडि़त का आरोप,राजनीतिक षडयंत्र के हुए शिकार

मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में ङ्क्षजदगी और मौत से जूझ रहे अमरजीत उर्फ रामकुमार के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के बाद परदेश से लौटे भोला महतो बेटे के इलाज पर जमा पूंजी खर्च कर चुके हैं। बावजूद इसके, जख्मी की स्थिति में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है। इससे स्वजन परेशान हैं।