-2015 में बच्चों के विवाद में हुई थी हत्या, उसके आरोपित थे पूर्व सरपंच जगदीश यादव

BUXAR: दरवाजे पर बैठकर अखबार पढ़ रहे पूर्व सरपंच जगदीश यादव (50 वर्ष) को बदमाशों ने तीन गोलियां दाग दी। बाइक सवार तीन अपराधी काफी नजदीक से जगदीश के सिर में गोली मारकर बक्सर की ओर भाग निकले। वारदात डुमरांव नया भोजपुर ओपी के प्रतापसागर में मंगलवार सुबह हुई।

एनएच 84 को किया जाम

बताया गया कि सुबह 9 बजे घटना के समय चिलहरी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रतापसगर में एनएच 84 स्थित अपने आवास के बाहर अकेले बैठ अखबार पढ़ रहे थे। तभी पुराने भोजपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। दो युवक बाइक पर ही बैठे रहे और एक तेजी से उतरा और कनपटी में सटा कर तीन गोली दाग दी। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रतापसागर में एनएच 84 को जाम कर दिया।

जमानत पर थे जगदीश यादव

2015 में अजित यादव के साथ बच्चों के विवाद में मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे। लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान ही अजित को जगदीश के भाई उपेंद्र ने गोली मार दी थी, मौके पर ही मौत हो गई थी। उक्त घटना में उपेंद्र यादव जेल में हैं, जबकि आरोपित जगदीश यादव जमानत पर थे। तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए थे।