पटना (ब्यूरो)। राज्य के विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैं। नैक एक्रिडेशन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल का दावा करने के बजाए, हमें नैक एक्रिडेशन और एनआइआरएफ रैंक के माध्यम से इसे बताना होगा। इसका लाभ छात्रों के साथ-साथ संस्थान और शिक्षकों को भी मिलेगा। बेहतर ग्रेड और रैंक से शिक्षण संस्थानों की ब्रांङ्क्षडग होती है। इसका लाभ छात्रों के प्लेसमेंट में मिलता है। उक्त बातें शनिवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने चंद्रगुप्त इंस्टीट््यूट आफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में बिहार राज्य उ'च शिक्षा परिषद द्वारा नैक एक्रिडेशन प्रक्रिया पर आयोजित कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार Óज्ञान की भूमिÓ रही है। राज्य को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा प्रणाली को मजबूत होना चाहिए। उ'च शिक्षा की निदेशक प्रो। रेखा कुमारी ने अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रो। राणा ङ्क्षसह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर रूसा बिहार के निदेशक प्रो। कामेश्वर झा, डा। श्याम ङ्क्षसह इंदा आदि मौजूद थे।

नैक व एनआइआरएफ से फ्री में होगी ब्रांङ्क्षडग

नैक के नोडल पदाधिकारी प्रो। एनके अग्रवाल ने कहा कि छोटी-छोटी त्रुटियों को दूर कर नैक एक्रिडेशन में बेहतर ग्रेड प्राप्त किया जा सकता है। नैक का ग्रेड और एनआइआरएफ की रैंक संस्थान की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्री में ब्रांङ्क्षडग का अवसर देता है। नैक की विभिन्न गतिविधियों में विश्वविद्यालय व कालेज रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने पंजीकरण की आनलाइन प्रक्रिया और दस्तावेजों की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। एलएनएमयू, दरभंगा की प्रोवीसी प्रो। डाली सिन्हा ने भी नैक एक्रिडेशन में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए जरूरी एहतियात की जानकारी दी।

49 में 41 कालेज के प्रतिनिधि ही पहुंचे

राज्य के 92 कालेजों का नैक एक्रिडेशन पिछले दिनों समाप्त हो गया है। इनमें से 49 कालेजों के प्रतिनिधि को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में शनिवार को उपस्थित होना था, लेकिन 41 कालेज के प्रतिनिधि ही पहुंचे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ङ्क्षसह ने सभी कुलपति को नैक की दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिनिधि भेजने के लिए पत्र लिखा था। दूसरे चरण की कार्यशाला सोमवार से प्रारंभ होगी, इसमें 43 कालेजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दीपक कुमार ङ्क्षसह ने नैक प्रत्यायन दल से दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया को 15 दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया।