पटना (ब्यूरो)। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को बिहार के 12 स्थानीय निकायों को पुरस्कृत किया गया। इनमें एक जिला परिषद, चार पंचायत समिति और सात पंचायतें हैं। प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन नालंदा जिला के हरनौत में संपन्न हुआ। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में दीनदयाल उपाध्याय सशक्तीकरण पुरस्कार का पात्र बनी खगडिय़ा की तेलिहर ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कृत ग्राम पंचायतों में यह राशि सर्वाधिक है। पुरस्कार में प्राप्त राशि स्थानीय निकायों के बैंक खाते में भेज दी गई है।

मंडील ग्राम पंचायत को दो पुरस्कार

बाल मित्र ग्राम पंचायत का पुरस्कार हरनौत (नालंदा) की सुढारी पंचायत को मिला है। जहानाबाद जिला की मंडील ग्राम पंचायत के खाते में दो पुरस्कार गए हैं। उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवादा को जिला परिषद पुरस्कार मिला है। वह 50 लाख रुपये का हकदार बना है। पुरस्कृत होने वाली पंचायत समितियों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में पांच से 15 लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विभिन्न स्थानों पर हुए समारोहों में विशेष ग्रामसभा के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रख्यात नागरिक में शामिल हुए।

बाल मित्र ग्राम पंचायत पुरस्कार : नालंदा जिला की सुढारी पंचायत

पुरस्कृत ग्राम पंचायतें

ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार : वैशाली जिला की अंधवारा पंचायत,

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार : जहानाबाद जिला की मंडील ग्राम पंचायत

दीनदयाल उपाध्याय सशक्तीकरण पुरस्कार : वैशाली जिला की मांगनपुर ग्राम पंचायत, जहानाबाद की मंडील ग्राम पंचायत, गया की बिकोपुर ग्राम पंचायत और खगडिय़ा जिला की तेलिहर ग्राम पंचायत

पुरस्कृत पंचायत समिति

दीनदयाल उपाध्याय सशक्तीकरण पुरस्कार : नालंदा जिला में इस्लामपुर पंचायत समिति, लखीसराय जिला में लखीसराय पंचायत समिति, वैशाली जिला में वैशाली पंचायत समिति और बक्सर जिला में ईटाढ़ी पंचायत समिति

पुरस्कृत जिला परिषद

दीनदयाल उपाध्याय सशक्तीकरण पुरस्कार : नवादा जिला परिषद