पटना (ब्यूरो)। सारण जिले में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-17 बालिका फुटबाल (25-29 दिसंबर) महाकुंभ का सोमवार को शुभारंभ हो गया। इसमें देश के 25 राज्यों व छह संगठनों की टीमें भाग ले रही हैं। फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन राजेंद्र स्टेडियम व मढ़ौरा खेल मैदान में सूबे के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद कबूतर उड़ा कर किया। उद्घाटन मैच में झारखंड ने बिहार को 5-0 से हराया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग हरजोत कौर बम्हरा, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रङ्क्षवद्र शंकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार, विधान पार्षद डा। वीरेंद्र नारायण यादव, एडीएम मुमताज आलम, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्र देवी, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी के साथ ही खेल संघों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे। खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट का नेतृत्व नेशनल खिलाड़ी पूर्व सैनिक एआइएफएफ फुटबाल कोच प्रभाकर ङ्क्षसह ने किया। सभी 31 टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है।

मढ़ौरा में मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी केवल खेलने एवं पढऩे कार्य करें, बाकि काम सरकार करेगी। खेल विभाग से 81 खिलाडिय़ों को शीघ्र नौकरी दी जाएगी। हर खेल व मैदान की जवाबदेही सरकार की है। आने वाले दिनों में बिहार का हर खिलाड़ी हर विभाग में नौकरी पाकर खेल का प्रतिनिधित्व करेगा। मढ़ौरा थाना के पीछे स्थित खेल मैदान शीघ्र स्टेडियम का रूप लेगा।

हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश व दिल्ली की टीम जीती

राष्ट्रीय विद्यालय बालिका (अंडर-17) फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को जेपी विश्वविद्यालय मैदान एवं मढ़ौरा के खेल मैदान में 13 मैच खेले गए। मढ़ौरा खेल मैदान में तीन मुकाबले हुए। पहला मैच बिहार और झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड की खिलाडिय़ों ने बिहार को 5-0 से शिकस्त दी। हरियाणा और गोवा के बीच खेले गए दूसरे मैच में हरियाणा ने गोवा को 4-0 से हराया। छत्तीसगढ़ ने आइबीएसओ टीम को 6-0 से हराया। केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 5-0 से, गुजरात ने महाराष्ट्र को 2-0, त्रिपुरा ने कर्नाटक को 4-0, मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 1-0 से, आइपीएससी ने केंद्रीय विद्यालय को 2-0 से, तमिलनाडु ने आइपीएससी को 7-0 से, दिल्ली ने विद्या भारती को 3 -0 से, सीआइएससी ने तेलंगाना को 5-0 से, सीआइएससी ने पंजाब को 4-2 से मैच हराया। ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश का मैच ड्रा हो गया। दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया।