- थ्रीडी स्क्रीन पर आएंगे नजर

- दर्शकों के लिए आज से जू में फ्री होगा थ्रीडी शो

PATNA :

पटना जू में आने वाले दर्शकों को एक मार्च यानी आज से नए अनुभव होंगे। पटना जू में आए नए मेहमानों का दीदार और मुफ्त में थ्रीडी थियेटर पर शो देखने को मिलेगा।

बता दें कि असम के गुवाहाटी जू और पटना जू के बीच अदला-बदली योजना के तहत जू में 11 नए मेहमान आए हैं। वहीं गुवाहाटी जू को भी पटना से 10 जानवर भेजे गए है। इससे पहले भी गुवाहाटी से एक नर गैंडा और एक जोड़ा हिमालयन ब्लैक बीयर उद्यान में लाए गए थे।

सांभर केज के बगल में होगा संगाई डीयर केज

पटना जू में चार जोड़ी संगाई हिरण मंगाए गए हैं। जो कि सांभर केज के बगल में नए केज में रहेंगे। बता दें कि संगाई हिरण सिर्फ मणिपुर में पाये जाते हैं। इसके साथ ही एक नर गैंडा और एक जोड़ा हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) भी पटना जू की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही जू में सभी जानवरों के केज में कैमरे भी लगाए जा रहे है। इससे केज में बैठे हुए जानवरों को भी लोग आसानी से देख सकेंगे।

पटना जू में लोगों को एक साथ कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। थ्री डी शो जहां फ्री होंगे वहीं 11 नए जानवर लोग देख सकेंगे।

- कुमार अमित, डायरेक्टर,

संजय गांधी जैविक उद्यान