-जेल आइजी ने सभी जिले के एसपी को लिखा पत्र

क्कन्ञ्जहृन्: जेल आइजी आनंद किशोर ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर बीमार कैदियों को इलाज के लिए जेल से बाहर ले जाने के क्रम में तत्काल सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.दरअसल, कई बार जेल में बंद गंभीर रूप से बीमार कैदियों को सुरक्षाकर्मियों के अभाव में बाहर के अस्पतालों में ले जाया जाना संभव नहीं हो पाता। जेल मैनुअल के अनुसार इलाज के लिए किसी कैदी को जेल से बाहर के ले जाने के लिए संबंधित जिले के एसपी द्वारा सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाएं

कई बार सुरक्षागार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण कैदी की मौत तक हो जाती है। जिसके कारण मानवाधिकार आयोग द्वारा ऐसे मौत को चिकित्सकीय लापरवाही बताकर कैदी के परिजनों को मुआवजा भुगतान का आदेश पारित किया जाता है। जेल आइजी ने सभी एसपी को यह भी निर्देश दिया है कि उपरोक्त स्थिति में बीमार कैदी को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के लिए जेल अधीक्षक की मांग पर तत्काल सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराया जाए।