PATNA : पटना के हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल के मेन आरोपी और संलिप्तता के आरोपों से घिरे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। दोनों आरोपियों को उम्मीद थी कि सोमवार को न्यायालय में सुनवाई के दौरान उन्हें अग्रिम जमानत मिल जाएगी लेकिन सफलता नहीं मिली। न्यायालय ने इस मामले में ख् और फ् मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। बताया जा रहा है कि ख् मार्च को निखिल और फ् मार्च को ब्रजेश पांडेय के मामले में कोई फैसला आ सकता है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है।

- अफसरों ने शुरू की मानीटरिंग

अफसरों ने निखिल की गिरफ्तारी को लेकर मानीटरिंग शुरू कर दी है। पटना के कई होटलों में पूछताछ के साथ छापेमारी का दौर जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश से बाहर और अंदर दोनों जगह छापेमारी चल रही है। हालांकि सोमवार को निखिल को संरक्षण देने को लेकर भी कुछ राजनीतिक दल के नेताओं का नाम सामने आया लेकिन पुलिस का दावा है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती वह कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं।

एक नजर में घटनाक्रम

- ख्ख् दिसम्बर ख्0क्म् को पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आया

- बड़े बिजनेस मैन निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री की बेटी ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया

- हरिजन थाना मे दर्ज मामले में थोड़े ही दिन में पीडि़ता के बयान से हलचल मच गई

- पीडि़ता ने क्म्ब् के बयान में रेप के साथ अन्य कई बड़ा खुलासा किया

- मेडिकल रिपोर्ट के साथ जांच प्रक्रिया में आरोपों की पुष्टि हुई

- आरोपों की पुष्टि के बाद पटना में हड़कम्प मच गया और पुलिस निखिल की तलाश में जुट गई

- बयान के दौरान ही पीडि़ता ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय का नाम लिया

- नाम आने के बाद ब्रजेश पांडेय भी पद से इस्तीफा देकर फरार हो गए

- कोर्ट से निखिल के पिता-भाई और मित्र की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है

- अब आरोपी अरेस्ट नहीं होते हैं तो पुलिस वारंट के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी