- जून 2012 में हुई थी हत्या, अभी तक सीबीआइ को नहीं मिला सुराग

PATNA : प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के प्रमुख बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड के चार वर्ष गुजर गए लेकिन सीबीआई का हाथ अब भी खाली है। बाध्य होकर सीबीआई ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए जनसहयोग मांगा है। हत्यारों का सुराग देने वालों के लिए दस लाख रुपए इनाम की घोषणा की है। रणवीर सेना प्रमुख बरमेश्वर मुखिया की आरा में क् जून, ख्0क्ख् को गोलियों से भून दिया गया था।

नहीं सुलझी है हत्याकांड की गुत्थी

बरमेश्वर मुखिया पर कई नरसंहारों को अंजाम देने का आरोप था। बिहार सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंपी थी। फौजी पांडेय उर्फ नंदगोपाल पांडेय उर्फ रवि पांडेय को हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा था। म् जुलाई ख्0क्म् को उसे जमुई से अरेस्ट कर लिया गया। फौजी पांडेय की गिरफ्तारी पर सीबीआई ने भ्0 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। लेकिन इसके बाद भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी।

भीड़-भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर बरमेश्वर मुखिया के हत्यारों के बारे में सूचना मांगी जाएगी। किसी की सूचना पर अगर सीबीआई को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलती है, तो उसे जरूर इनाम दिया जाएगा।

-रोहित कपूर, एसपी, सीबीआई