-हर यूनिवर्सिटी के लिए राजभवन गठित करेगी एक एकेडमिक ऑडिट कमेटी

PATNA: बिहार के यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक सुधार की बड़ी पहल होने जा रही है। अब राज्य भर के यूनिवर्सिटीज का एकेडमिट ऑडिट होगा। इस ऑडिट के आधार पर शैक्षणिक सुधार के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाए जाएंगे। राज्यपाल सह

कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने इस काम को गति देने के लिए ख्फ् नवंबर को सभी वीसी की एक आवश्यक बैठक बुलाई है। सूत्रों ने

बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति की मंशा है कि यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई सुचारु रूप

से चले।

सभी पहलुओं पर होगी चर्चा

ख्फ् नवबंर को बुलायी गई बैठक में राज्यपाल वीसी और प्रो। वीसी से यूनिवर्सिटीज के शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षा कैलेंडर से लेकर पठन-पाठन तक पर चर्चा करेंगे। इस बीच राजभवन ने सभी यूनिवर्सिटीज को प्रश्नावली भेजने की तैयारी शुरू की है जो एक से दो दिन के अंदर वीसी को उपलब्ध करा दी

जाएगी। वीसी ख्फ् नवंबर की बैठक में इन प्रश्नों के लिखित जवाब के साथ उपस्थित होंगे। प्रश्नों के माध्यम से यूनिवर्सिटीज के संबंध में बुनियादी जानकारी मांगी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक यूनिवर्सिटीज के लिए राजभवन एक कमेटी का गठन करेगा और एकेडमिक ऑडिट का जिम्मा इन्हीं कमेटियों को सौंपा जाएगा।

राज्यपाल करेंगे निरीक्षण

यह बिहार में पहली बार होगा जब राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने जाएंगे। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तय किया है कि वे यूनिवर्सिटीज में

शैक्षणिक स्थिति का जायजा लेने स्वयं विश्वविद्यालयों तक जाएंगे। इस दौरान वे कुलपति, फैकल्टी सदस्य और छात्रों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे और उनसे पढ़ाई से लेकर विश्वविद्यालय के माहौल और कमियों पर उनका पक्ष जानेंगे।