पटना ब्‍यूरो। एनएमसीएच 1991 बैच के चिकित्सकों द्वारा एलुमनी मीट 2024 का आयोजन 6 अप्रैल को होटल मौर्या और न्यू पटना क्लब में आयोजित होगा। ये जानकारी पीसी के दौरान आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। संजय कुमार एवं आयोजन समिति के सचित डॉ। अजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि एनएमसीएच अपने स्थापना काल से कई कृतिमान गढ़े हैं। यहां के पूर्ववर्ती छात्र बिहार नहीं बिहार से बाहर और विदेश में अपने चिकित्सकीय अनुभव और सेवा से अपना परचम लहरा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों के दौरान वैज्ञानिक सत्र, सम्मान सत्र, जनरल बॉडी मीटिंग कल्चरल एवं स्पोर्ट्स इवेंट शामिल हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एनएमसीएच के पूर्ववर्ती छात्र रहे दुबई में कार्यरत ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। आजम बद्र खान, यूके में कार्यरत डॉ। सीमा शादाब, डॉ। अमित किशोर शामिल होंगे।

स्वस्थ समाज का करें निर्माणवार्ता के

दौरान आयोजन समिति के सचिव डॉ। अजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अनोखा है। यह पुराने दिनों की योदों को ही ताजा नहीं करेगी बल्कि चिकित्सक समूह के साथ बिहार वासियों से भी अपील करेगी की बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए और साईकिल की सवारी पर जोर दें। साथ ही पौधारापण के द्वारा अधिक से अधिक ग्रीन बेल्ट तैयार करेंगे। कार्यकम के माध्यम से गो ग्रीन का संदेश और सेवा के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढी के लिए स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर पाएंगें। इस अवसर पर हदय रोग विशेषज्ञ डॉ। बी.बी। भारती। डॉ। दिवाकर तेजस्वी, डॉ। सुनील कुमार, डॉ। अरूण कुमार, डॉ। अतुल वर्मा, डॉ। सुधीश कुमार, डॉ। संजीव कुमार डॉ। किश्वर जबिन सहति कई डॉक्टर मौजूद रहे।