- धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटो और होम अप्लाइंसेज के साथ अन्य सेक्टर में भी जमकर हुई खरीदारी

PATNA@ubext.co.in

PATNA(25 Oct):

धनतेरस पर शुक्रवार को पटना में जमकर धनवर्षा हुई। करीब एक हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। कारो की जबरदस्त बिक्री और ज्वेलरी की एडवांस खरीदारी के कारण बाजार में काफी उत्साह दिखा। धनतेरस पर पटनाइट्स ने 300 करोड़ रुपए की ज्वेलरी की खरीदारी की। कार बाजार में बंपर बुकिंग हुई। खास बात यह रही कि इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में काफी महंगे प्रोडक्ट भी इस बार आसानी से बिक गए। क्यू लेड टीवी, लग्जरी कार और गोल्ड में इनोवेटिव आइडिया जैसे डायमंड जडि़त घड़ी और आईफोन का क्रेज भी देखने लायक रहा। बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में नए एक्सपेरिमेंट के प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने का यह अच्छा मौका रहा। इसलिए काफी महंगे प्रोडक्ट से भी धनतेरस में अच्छा उत्साह दिखा। ऑटो बाजार, ज्वेलरी के साथ ही होम अल्पलाइंसेज, फर्नीचर और मोबाइल हैंडसेट की बिक्री में भी काफी बिकवाली हुई।

बाक्स में

किस सेक्टर में कितना कारोबार

- 300

करोड़ रुपए की बिक्री हुई ज्वेलरी बाजार में।

- 200

करोड़ रुपए का कारोबार हुआ ऑटो सेक्टर में।

- 100

करोड़ रुपए की खरीदारी हुई इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाइंसेज के बाजार में।

- 50

करोड़ रुपए के मोबाइल बिके।

- 35

करोड़ रुपए के फर्नीचर की हुई खरीदारी

- 15

करोड़ रुपए से ज्यादा के बिके बर्तन

-150

करोड़ रुपए का कारोबार हुआ रियल एस्टेट में।